WhatsApp के चार टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर्स, ऐसे करें ट्राई

WhatsApp के चार टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर्स, ऐसे करें ट्राई

WhatsApp के चार टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर्स, ऐसे करें ट्राई

WhatsApp में चार नयी टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर्स

हाल ही में WhatsApp ने अपने यूजर्स के चैटिंग को और बेहतर बनाने के लिए WhatsApp में चार नयी टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर्स ऐड किये हैं जिनसे चैट करना और भी बेहतर और मजेदार हो जायेगा।  इन नए चैटिंग विकल्प में आपको बुलेटेड सूचि,  नंबर्ड सूचि, ब्लॉक कोट्स और  इंलाइन कोड शामिल हैं इस नए टेक्स्ट फोर्मत्तिंग के जरिये यूजर्स अपने मैसेज को और भी प्रभावशाली रूप से व्यवस्थित कर सकते हैं। WhatsApp के चार टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर्स को आप Android, iOS, Web, और Mac  पर भी उपलब्ध है।

आइये जानते हैं क्या, किसे और कैसे इन टेक्स्ट फॉर्मेट को हम किस तरह से यूज  कर सकते हैं

  • बुलेटेड लिस्ट ( सूचि ): जब आप किसी बात को रखना चाहते हो और आपको ये कन्फर्म पता ना हो की आपकी बात को कितने तरह से रखा जा सकता है तो उसे हम पॉइंट्स लिस्ट या बुलेट लिस्ट की सूचि में व्यक्त कर सकते हैं ।
    जिसे हम अपनी आसान बोलचाल की भासा में (महत्वपूर्ण बिंदु) कहते हैं।  या फिर जैसे की आपकी ग्रॉसरी लिस्ट जिससे की चीजों को हम सरलता से समझ सकते हैं।कैसे करे यूज : आपको बस अपने पाठ की शुरुआत करनी है “-” या “*” सिम्बल के साथ एक स्पेस के साथ।

    • आइटम 1
    • आइटम 2
  • नंबर्ड लिस्ट: बुलेटेड लिस्ट की ही तरह इसे भी हम यूज करते हैं , लेकिन संख्याओं के साथ,  मतलब हमे पता होता है कितने संख्या में है। जैसे कि निर्देश, रूल बुक एक या दो अंकों के साथ शुरुआत करें, जिसके बाद एक पीरियड और एक स्पेस हो,कैसे करे यूज : तो आप इनपुट टेक्स्ट फील्ड में  केवल 1. (स्पेस) लिखें, और यह एक नंबर लिस्ट में परिवर्तित हो जाएगा।
    • आइटम 1
    • आइटम 2
  • ब्लॉक कोट्स: इस सुविधा की सहायता से यूजर्स को बड़े संदेशों में कोई महत्वपूर्ण टेक्स्ट को हाइलाइट कर सकते है ।

    कैसे करे यूज
    : इसका उपयोग करने के लिए, आपको वह टेक्स्ट जिसे आप हाइलाइट करना चाहते हैं, उससे पहले “>” सिम्बल के साथ एक स्पेस लगाना होगा ।| आइटम्स 1 | आइटम्स 2
  • इनलाइन कोड: ये टेक्स्ट फॉर्मेट का कम् तब हम करते हैं जब किसी लाइन को विशेष तौर से स्पेशल हाईलाइट करना हो।कैसे करे यूज : इसे यूज करने के लिए यूजर्स  को सिंबल के अंदर टेक्स्ट लिखना होगा। इसका मतलब है कि टेक्स्ट के आगे और पीछे ये सिंबल मौजूद हों जिससे अंदर का टेक्स्ट हाईलाइट लगे ।
  • बोल्ड टेक्स्ट: अगर आप अपने टेक्स्ट कंटेंट के किसी भाग को बोल्ड  लेटर्स में दिखने से अकसर यूजर्स का ध्यान को आकर्षित करता है,कैसे करें यूज : अपने टेक्स्ट संदेश को बोल्ड लेटर्स में प्रदर्शित करने के लिए, टेक्स्ट के दोनों ओर तारांकन (*) चिह्न लगाएं   *मूलपाठ*

     

  • इटैलिक टेक्स्ट: अपने मैसेज टेक्स्ट को इटैलिक मतलब सब्दो को थोड़े तिरछे फॉर्मेट में लिखना ही इटैलिक होता है।कैसे करें यूज: अपने संदेश को इटैलिकाइज़ फॉर्मेट करने के लिए, टेक्स्ट के दोनों तरफ  अंडरस्कोर लगाएं  _मूलपाठ_
    मूलपाठ
  • स्ट्राइकथ्रू टेक्स्ट: स्ट्राइकथ्रू एक टेक्स्ट फ़ॉर्मेट है जिसका उपयोग अक्सर हम उपयोग अक्सर प्रौद्योगिकी, कंप्यूटिंग, प्रोग्रामिंग और संचार में दस्तावेज़ में करते है। इसमें पाठ के एक भाग को माध्यम से एक क्षैतिज रेखा (  लाइन  ) से शब्दों को इंगित किया जाता है जिससे ये इंगित किया जा सके कि इसे हटा दिया गया है या अब प्रासंगिक नहीं के रूप में चिह्नित किया गया है।कैसे करें यूज

    : अपने संदेश को  स्ट्राइकथ्रू टेक्स्ट बनाने के लिए, पाठ के दोनों ओर एक टिल्ड लगाएं ~पाठ~ स्ट्राइकथ्रू टेक्स्ट

  • मोनोस्पेस टेक्स्ट:  कैसे करें यूज : अपने संदेश को मोनोस्पेस और एकलसपस करने के लिए, टेक्स्ट के दोनों ओर तीन- तीन बैकटिक लगाएं “`पाठ“`

ग्रुप में और व्यक्तिगत दोनों चैट में नई व्हाट्सएप टेक्स्ट फॉर्मेटिंग का उपयोग कर सकते हैं। व्हाट्सएप के लिए नया टेक्स्ट फ़ॉर्मेटिंग फीचर चैनल एडमिन के लिए उपलब्ध है। जो कोडर व्हाट्सएप पर इन टूल्स का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए ये फीचर्स काफी उपयोगी होंगे।

हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि व्हाट्सएप अभी वर्तमान में आठ अलग-अलग टेक्स्ट फ़ॉर्मेटिंग विकल्प प्रदान करता है। ऊपर दिए गए तरीको से आप WhatsApp के चार टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फीचर्स, को तरय कर अपने लेखन में और भी प्रभावसाली बना सकते हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *