Budget 2024: अंतरिम Budget Highlights
1 फ़रवरी 2024 सुबह 11 बजे हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा मोदी गोवेर्मेंट की 2nd टर्म की अंतरिम Budget 2024 पेश की और क्या आपको पता है ये बजट सिर्फ तीन महीना के लिए ही है और इस बार साल में दो बार बजट पेश किए जाएंगे। आपके जेहन में ये ख्याल आ रहा specially उन पाठको को जीने बजट क्या होता है और फुल बजट क्या होता है और इस बार दो बार बजट क्यों आएंगे तो आइये चलते हैं हुए इन सभी बातो को समझने की कोशिश करते है।
अंतरिम बजट क्या होता है
हर साल फरवरी की पहली तारीख को सरकार बजट पेश करती है इस साल भी 1 फरवरी 2024 को फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने अंतरिम Budget 2024 बजट पेश की इस साल फुल बजट की जगह इस बार जो 1 फरवरी का बजट है वह अंतरिम Budget होगा कयोंकि जिस साल देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले होते हैं उस साल फाइनेंस मिनिस्टर अंतरिम बजट पेश करती है यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को बिना किसी परेशानी के आगे बढ़ाने में मदद करता है इस बजट में पूरे साल की जगह पर upcoming financial ईयर के कुछ महीना के लिए किया जाता है। लोकसभा के इलेक्शंस जून में हो सकते हैं और ऐसा शोर नहीं है कि क्या यही सरकार जो मोती गवर्नमेंट है यही कंटिन्यू करने वाली है हो सकता है सरकार बदल जाए मतलब कभी भी लोकसभा इलेक्शन में सरकार बदल सकती है जैसे कि जब यूपीए की सरकार हुआ करती थी उसके बाद क्या हुआ था कि मोदी सरकार आ गई थी तो मोदी सरकार का ऑलरेडी 10 साल तक का जो यह टेन्योर था यह पूरा हो चुका है तो हो सकता है आगे भी गवर्नमेंट बदल जाए या फिर से गवर्नर रह सकती है तो जब नई सरकार का गठन नहीं होता तब तक फाइनेंशियल लिहाज से देश कैसे चलेगा सरकार कहां कितने पैसे खर्च करेगी देश की रुपए पैसों से जुड़ी जरूरत को कैसे पूरा किया जाएगा गवर्नमेंट एम्पलाइज को सैलरी देनी होती है अधूरी योजनाएं होती है उनके लिए पैसा चाहिए तो उसके लिए सरकारी है बजट लेकर आती है यह बजट इस बात को सुनिश्चित करता है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम और सेवन बिना किसी रोग के चलते रहे योजना की अनाउंसमेंट नहीं हो सकती है इसमें सिर्फ चल रही स्कीम सिया योजना के लिए फंड एलोकेट किया जाता है आसान से भाषा में समझे तो यह एक तरह का अस्थाई बजट होता है यह सिर्फ दो महीना या तीन महीना के लिए वैलिड होता है की नई सरकार को एक सुरक्षित स्थिति देना ताकि वह अच्छे से शुरुआत कर सके एक और होता है यह ट्रांजैक्शन पीरियड के दौरान होने वाले खर्च के लिए पैसों की व्यवस्था करना होता है इनके सरकार वोट ऑफ अकाउंट के जरिए ही पूरे फंड्स का इंतजाम करती है अंतिम बजट क्या होता है तो वह फूल बजट कहा जाता है आम बजट कहा जाता है 1 साल के लिए सरकार के रिवेन्यू एंड एक्सपेंडिचर का लेखा-जोखा फाइनेंशियल स्टेटमेंट दिया जाता है इसमें सरकार नई स्कीम के अनाउंसमेंट कर सकते हैं इसके अलावा सरकार बुनियादी ढांचे एजुकेशन हेल्थ सर्विसेज सिक्योरिटी के लिए खर्चों का पूरा जो स्टेटमेंट है वह भी देती है यह एक तरह से पूरे फाइनेंशियल ईयर के खर्चों का रोड मैप होता है यह बजट केंद्र सरकार के निर्देशन में लागू होता है आम बजट का उद्देश्य यह होता है कि देश की अर्थव्यवस्था में तेजी कैसे लाई जाए क्या हमने स्कीम के अनाउंसमेंट कर सकते हैं कैसे हम लोगों को राहत दे सकते हैं ये साडी बातें आती है।
बजट क्या होता है ?
आइये समझते हैं की बजट क्या होता है ? किसी भी देश को सुचारु रूप से चलने के लिए धन की अवसक्ता होती है जो की एक वित्तीय वर्ष के लिए सरकार के राजस्व और व्यय का अनुमान होता है । यह एक वार्षिक योजना है जिसमें सरकार का पैसा शामिल होता है और वह इसे वस्तुओं, सेवाओं और हस्तांतरण पर कैसे खर्च करने की योजना बनाती है।
जिसमे सरकार वार्षिक वित्तीय विवरण बनाती हैं इसमें पिछले साल का पूरा व्योरा होता है करंट फाइनेंशियल ईयर मतलब चालू वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा होता है अपकमिंग फाइनेंशियल ईयर का मतलब हो गया की 1 अप्रैल होता है, अपकमिंग फाइनेंशियल ईयर का मतलब हो गया की 1 अप्रैल 2024 से लेकर 31 मार्च 2025 तक का समय ।
Budget 2024: अंतरिम Budget Highlights
तो आईये समझते हैं मुख्य बिंदु Budget 2024
- सरकार ने प्रस्तावित किया है कि कर की दर में कोई बदलाव नहीं होगा यानी आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर के लिए समान कर दरें रखी जाएंगी ।
- टैक्स रिटर्न प्रोसेसिंग का समय 93 दिन से घटाकर 10 दिन कर दिया गया है, जिससे 2014 में टैक्स रिफंड में तेजी आएगी।
-
सरकार कृषि विभाग आधुनिक भंडारण सुविधा के निर्माण सहित फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में निजी और सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा देगी।
- पीएम आवास योजना ग्रामीण जारी रहने का ऐलान किया है जिसमें 2 करोड नए घर बनाए जाएंगे और तीन करोड़ घर बनाए गए हैं साथी बिजली भी फ्री मिलेगी फ्री मिलेगी मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग स्कीम लाई जाएगी आंगनबाड़ी केंद्र को अपग्रेड किया जाएगा मिशन इंद्रधनुष पूरे देश में लाया जाएगा,आयुष्मान भारत को सभी आशा आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिए जाएंगे
- तीन नए रेल कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया है एनर्जी मिनरल और सीमेंट कॉरिडोर होगा जिसमें वोट कनेक्टिविटी कॉरिडोर हाई ट्रैफिक कॉरिडोर शामिल होगा
-
कुल 40,000 नियमित रेल बोगियों को वंदे भारत विनिर्देशों के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा। सरकार यात्री सुरक्षा, सुविधा और सुरक्षा में सुधार करेगी। पारगमन-उन्मुख विकास को बढ़ावा देने के प्रयास में, सरकार मेट्रो क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
- प्रोजेक्ट टूरिज्म के तहत लक्षद्वीप सहित भारतीय अंदरूनी इलाकों में पर्यटन बुनियादी ढांचे के लिए परियोजना शुरू की जाएगी। आइकॉनिक पर्यटन केंद्र बनाने के लिए राज्यों को दीर्घकालिक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
- EV सेक्टर में सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क के लिए ई-बसों को अधिक से अधिक अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए विनिर्माण और चार्जिंग बुनियादी ढांचे के लिए सरकार का समर्थन
- सौर ऊर्जा सरकार पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4970 करोड़ रूपये बजट अनुमानित किये थे जबकि इस वर्ष ये बढ़ा कर 8500 करोड़ करने का अनुमानित किया गया है
- डेवलपमेंट ऑफ़ सेमी कंडक्टर अंडडिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग में पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3000 करोड़ रूपये बजट अनुमानित किये थे जबकि इस वर्ष ये बढ़ा कर 6903 करोड़ करने का अनुमानित किया गया है
बजट आवंटन
- रक्षा मंत्रालय के लिए 6.2 लाख करोड़
- सड़क परिवहन और राजमार्ग के लिए 2.78 लाख करोड़
- उपभोक्ता मामलों के लिए 2.13 लाख करोड़
- घरेलू मामलों के लिए 2.3 लाख करोड़
- रेल मंत्रालय के लिए 2.55 लाख करोड़
सरकार ने यह भी कहा है कि विकास के लिए सभी क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करना होगा, ताकि गरीबों की स्थिति में सुधार हो सके और सभी लोग समृद्धि के लिए योजना में शामिल हों।