2024’s Top 5 EV Vehicles and Price
आज के दौर में EV व्हीकल का चलन दिन प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है और हम ये बात आये दिन सड़क में सड़क में नए-नए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस कई दो पहिया वाहन देखने को मिलते है जो की किसी पेट्रोल और डीजल से नै अपितु बैटरी से चलती है. (EV) व्हीकल जो कि हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही अच्छा है। इसके उपयोग करने से वायुमंडल में कम प्रदूषण होता है और इससे हमारी वातावरण सुरक्षित रहता है। इसके साथ ही, इस वाहन की चालना-फिराना बेहद शांत होता है जिससे शोर प्रदूषण कम होता है।
यदि आपको यह जानने में रुचि हैं कि वर्ष 2024-25 भारत में जल्द ही कौन-कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो सकते हैं और साथ ही उनकी कीमत के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएँगे। तो आइये भारत में लांच होने वाले 2024’s Top 5 EV Vehicles and Price के बारे में।
LML Star
LML (Lohia Machinery Limited) ये एक वैश्विक-भारतीय ब्रांड है जो की काफी पुरानी भारतीय कंपनी है जो 1972 से मशीन और मोटरसाइकिल, स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में हैं. जो 90 के दशक के लोग होंगे वो कभी न कभी LML स्कूटर देखा ही होगा वो अपने समय में एक revolutionary स्कूटर के रूप में अपनी अलग ही पहचान बनायीं है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है. वही कंपनी अब आपके लिए EV सेगमेंट में एक दमदार स्कूटर लांच करने जा रही है LML Star के नाम से जिसकी कीमत भारतीय रुपये में लगभग 1 Lakh* बताई जा रही है।
LML Star के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से और कंपनी का नजरिया बिलकुल स्पस्ट है की इस स्कूटर की खासियत आरामदायक सवारी जो की दुनिया भर के राइडर्स के दिलों में एक जगह बनाने में सफल हुवे हैं उनकी इसी भरोसे को और मजबूत करने के इरादे से इस नयी EV स्कूटर को मार्किट में
लाने जा रहे हैं।
Honda Activa Electric
2024’s Top 5 EV व्हीकल्स के लिस्ट में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का पर्याय बन चुकी Honda कंपनी की एक्टिवा दो पहिया स्कूटर की जगह हौंडा कंपनी ने Honda Activa Electric नाम की EV व्हीकल लांच करने जा रही है जो जल्द ही एक खामोश गुंजन लेने क लिए लांच होने वाली है जिसकी भारतीय मार्किट में करीब 1.10 Lakh* बताई जा रही है।
Lectrix EV LXS G 3.0
Lectrix EV LXS G 2.0 वेरिएंट के बाद EV LXS G 3.0 को मार्केट में लौंच करने जा रही है, जिसे आप ऑनलाइन ये फिर Lectrix शोरूम से आप इसे बुक कर सकते है। Lectrix EV LXS 3.0 की एक एडवांस वर्शन है 2.0 का लेकिन इसमें आपको लुक वाइज कुछ ख़ास फर्क देखने को नहीं मिलेगा लेकिन आपको 3.0 में बैटरी 2.0 से बड़ी मिलेगी बड़ी बैटरी मतलब लंबा सफर एक चार्ज पर जहाँ 2.0 आपको सिंगल चार्ज पर 98 KM का रेंज मिलता था वही अब आपको 3.0 में वही 105 KM की रेंज मिलेगी। स्कूटर इस बार दो रेंज में आपको मिलेंगे ECO और POWER और जिसका टॉप स्पीड लिमिट 60 KMph. इस स्कूटर की भारतीय बाजार में 91000 एक्स शोरूम प्राइस बताया जा रहा है।
Numeros Motors Diplos Pro
ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Diplos Pro ये व्हीकल आमतौर से सामान और डिलीवरी करने वाले लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिनका ज़्यदातर काम काम डिलीवरी और काम वजन के सामान को एक जगह से दूसरे जगह आसानी से ले जा सकते हैं। और इसकी खासियत है की एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किमी का रेंज देता है और ये फुल चार्ज होने में 3.5-4 घंटे का समय लगता है। Numeros Diplos Pro में आगे और पीछे दोनों पहियों में आपको डिस्क ब्रेक मिलते हैं। The kerb weight of डिप्लोस प्रो का वजन 137 किलोग्राम का है और ये अलॉय व्हील्स क साथ आपको मिलेंगे Numeros Motors Diplos Pro की भारतीय बाजार में इसकी Ex Showroom Price 1.28 lakh है।
Vespa Elettrica
Vespa Elettrica ये स्कूटर साल 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था अब ये भारतीय सड़कों में जल्द ही 2024 में नज़र आने वाली है। जून 2024 को इलेक्ट्रिक स्कूटर वेस्पा कंपनी के द्वारा लांच करने की उम्मीद जताई जा रही है, इस स्कूटर की खास बात ये है की ये स्कूटर की रेंज 100 किमी है और चार्जिंग टाइम 3.5 घंटा है। वेस्पा एलेट्रिका में 4kW का इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम-आयन बैटरी के साथ ही इसका अधिकतम टॉर्क 200 एनएम है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पावर मोड में 70 किमी और इको मोड में 100 किमी प्रति चार्ज है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग Ex Showroom Price 90000 रुपये हो सकती है ।