Laal Salaam Hindi Release Date

Laal Salaam Hindi Release

Laal Salaam posters

 

साउथ  सुपर स्टार रजनीकांत की मूवी को बेसब्री से सबको काफी इंतज़ार रहता है। जेलर मूवी क बाद उनकी अगली फिल्म “Laal Salaam”  कई वजह से हमेसा से 2024  में काफी चर्चाओं में रहा है कारण कई है उनमे से एक है काफी लम्बे समय के बाद लगभग 8 वर्षो के अंतराल के बाद  रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या धनुष  अपने निर्देशन कौशल में  बनी फिल्म रजनीकांत की  केमियों फिल्म ‘Laal Salaam’  और साथ ही विष्णु विशाल ,विक्रांत और भी कई दमदार एक्टर्स  के साथ  कमबैक कर रही है जो TAMIL भाषा में बड़े परदे पर परदे पर आज रिलीज़ हो चुकी है   हिंदी में Laal Salaam Hindi Release डेट अभी फाइनल हुई नहीं है उम्मीद है बहुत जल्द ही दर्शको को ये फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली है। 

समीक्षा

वास्तवाओ में “Laal Salaam” फिल्म एक ड्रामा स्पोर्ट्स फिल्म है  जिसमे थिरु (विष्णु विशाल) और मोइदीन भाई (रजनीकांत) के बेटे शम्सुद्दीन उर्फ ​​शमसु (विक्रांत) बचपन से दोनों में कभी बनती नहीं है और ये बात रोजमर्रा की लाइफ से लेकर  क्रिकेट ग्राउंड पर भी देखने को मिलती है, आपको इस मूवी में थोड़ा धर्म वाला एंगेल भी देखने को मिलेगा, किसी एक के सफलता पर दूसरे की ईर्ष्या क्योंकि दोनों के अलग धर्म समुदाय के रहते है  दोनों के अलग टीम बनाते हैं, और दोनों टीमें गांव में विभिन्न धर्मों (हिंदू और मुस्लिम) का प्रतिनिधित्व करती हैं। इस तरह से दोनों गांव मैच को भारत बनाम पाकिस्तान कहा जाने लगता है और अराजकता फ़ैल जाती जहा कभी पहले शांतिपूर्ण सद्भाव में रह रहा था।

Laal salaam
Laal salaam

थिरुनावुकरसु उर्फ ​​थिरु (विष्णु विशाल) और मोइदीन भाई (रजनीकांत) के बेटे शम्सुद्दीन उर्फ ​​शमसु (विक्रांत) बचपन से ही प्रतिद्वंद्वी रहे हैं और यह बात उनके गांव में क्रिकेट के मैदान तक भी फैली हुई है। मोइदीन भाई द्वारा शुरू की गई थ्री स्टार टीम, थिरु और शम्सू दोनों के साथ एक विजेता टीम थी, लेकिन थिरु की सफलता से ईर्ष्या करने वाले और गलत इरादों वाले लोगों ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया। थिरु प्रतिद्वंद्वी एमसीसी टीम बनाता है और दोनों टीमें गांव में विभिन्न धर्मों (हिंदू और मुस्लिम) का प्रतिनिधित्व करती हैं। इस प्रकार, गांव में मैच को भारत बनाम पाकिस्तान कहा जाने लगा, जो पहले शांतिपूर्ण सद्भाव में रह रहा था। वही मोइदीन भाई शम्सू को एक दिन भारत के लिए खेलते देखना चाहते हैं और वही गाँव के एक मैच जिसमे सारा कुछ बदल जाता है,

  • आगे दोनों का क्या होता है?
  • क्या शम्सू भारत के लिए खेल पता है?
  • क्या मोइदीन गाँव के हिंदू-मुस्लिम झगड़े को समझकर ख़त्म कर पते हैं ?

इन सभी सवाल के जवाब आपको सिनेमा घर में जाकर ही मिल पायेगी। लेकिन आइये उसे पहले दर्शको की क्या प्रतिक्रिया मिल रही है सोशल मीडिया क माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं .

टॉप स्टारकास्ट

Laal Salaam Hindi Release Date
Top star cast Laal Salaam

म्यूजिक

फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर और साउंडट्रैक इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर ए. आर. रहमान  के द्वारा तैयार किया गया है,  जो की इस फिल्म में पहली बार ऐश्वर्या रजनीकांत के साथ काम कर रहे हैं।  मूवीज की ऑडियो राइट सोनी म्यूजिक कंपनी के पास हैं। Laal सलाम मूवी में एक ऐसा भी गीत है जो  स्वर्गीय बंबा बाक्या और शाहुल हमीद द्वारा गाया गया गीत “थिमिरी येज़ुदा”  को AI  artificial intelligent का उपयोग करके बनाया गया है ।

ट्विटर रिव्यु

 

यूट्यूब  रिव्यु

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *