The official update from ‘Thalapathy 68’ (GOAT)
The official update from ‘Thalapathy 68’ (GOAT)
ऐक्टर थलापति विजय की फिल्म GOAT का फर्स्ट लुक रिलीज
नये साल की नई सुवत मे ही विजय थलापति की अप्कमींग फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होने क बाद काफी चर्चाएँ बटोर रहा है इस मूवी मे विजय डबल रोल में नजर आएंगे रोल मे नजर आएंगे फैंस का मानना है की ये इस साल की सबसे बेस्ट सौगात लाने वाली हैं
लियो मूवी क बाद थलापति विजय की जिस फिल्म का फैंस काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थलापति की नेक्स्ट फिल्म डायरेक्टर वेंकट प्रभु के साथ टाइटल्ड ‘थलापति 68’ पहली पोस्टर देख फैंस उत्साहित हो गए हैं। इस नई फिल्म में थलापति विजय का डबल रोल मे नजर आएंगे मेकर्स ने 2023 के 31 दिसम्बर को Thalapathy 68 का फर्स्ट लुक रिलीज किया था। उसी के साथ ही मेकर्स ने फिल्म का नेम भी अनाउन्स कर दिया गया।
(Greatest of All Time) फर्स्ट लुक पोस्टर में दो थलापति विजय नजर आ रहे हैं। दोनों वर्दी में हैं। एक लुक में थलापति विजय बूढ़े नजर आ रहे हैं और दूसरा उनका यंग लुक है।
GOAT में नजर आएंगे ये स्टार्स
‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है। यह उनकी और थलापति विजय की साथ में पहली फिल्म है। इसमें थलापति विजय के साथ मीनाक्षी चौधरी, योगी बाबू, जयराम, लैला, प्रभु देवा, माइक मोहन और प्रशांत नजर आएंगे।