असफलता ही सफलता की चाभी है

असफलता ही सफलता की चाभी है

असफलता ही सफलता की चाभी है

असफलता से सफलता हम कभी ना कभी जिंदगी में सफल होने से पहले असलफल जरूर होये होंगे असफलता जिंदगी की एक अभिन्न अंग है जो कभी न कभी हमरे जिंदगी में दस्तक देती ही है और साथ ही हमे कुछ न कुछ सिख दे कर जाती है, आप सफलता से या तो निराश, हतोत्साहित हो सकते हैं या फिर इससे काफी कुछ सिख भी सकते हैं याद रखिये एक काफी पुराणी कहावत है और इस बात में उतनी ही सच्चाई भी है की असफलता ही सफलता की चाभी है , क्योंकि असफलता से कही दूर सफलता आपकी राह देख रही होती हैं , इसलिए हमें कभी भी असफलता से कभी भी घबराना नहीं चाहिए और हमेसा निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।

असफलता-ही-सफलता-की-चाभी-है

असफलता ही सफलता की कुंजी होतीहै क्यूंकि असफलता से हम की हुई गलतिओं से सिख सकतें हैं और उससे हम आने वाले समय के लिए रणनीति बनाने में भी काफी सहायता मिलती है जिससे की हुई गलती को दोहराया ना जा सके तो मित्रो आईये अगे हम बात करते हैं की कैसे और किन – किन बातों का हमें ध्यान रखना है की  हमारी असफलता को सफलता में कैसे बदल सकतें हैं ।

विफलता को समझना

जिंदगी के हर मोड़ पे हमे कुछ ना कुछ सीखने का मौका देती ही है चाहे वो सफलता हो या असफलता क्यूंकि असफलता सफलता के विपरीत नहीं बल्कि उसका अभिन्न अंग है। प्रत्येक ठोकर, गलती या असफलता हमने  सीखने और सुधार का अवसर प्रदान करती है। असफलता को गले लगाने के लिए हमे अपने  मानसिकता और सोच में बदलाव करने की आवश्यकता होती है-इसे हम कभी भी एक बाधा के रूप में देखने के बजाय एक अवसर के तौर से समझना चाहिए।

सबक सीखना

  1. दृढ़ता: असफलता हमारे सामर्थ्य हमरी संकल्प, लगन की परीक्षा लेती है। यह हमें हमेसा से चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देती है और कैसे हम विपरित परस्थितियों के अनुकूलन रह कर अपने लक्ष्य की और दृढ़ संकल्प के साथ अग्रसर रहना सिखाती है। जिससे हम असफलता के बिना, हम अपने रास्ते में आने वाले तूफानों का सामना कैसे करें कि प्रेरणा देती है।
  2. अनुकूलन क्षमताः असफलता अक्सर हमे अपने कार्य करने सोचने की दृष्टिकोण में उचित बदले की मांग करती है। यह हमें अपनी रणनीतियों का पुनर्मूल्यांकन करने, कमजोरियों की पहचान करने और अपने लक्ष्यों की गतिशील प्रकृति के अनुकूल होने के लिए प्रोत्साहित करता है।
  3. आत्म-प्रतिबिंबन: असफलताओं को हमने हमेसा से एक अवसर की तरह से देखना चाहिए जो हमरे गहरे आत्म-प्रतिबिंब को एक दर्शाती हैं जो हमे एक अग्रसर होने के लिए प्रेरित करे । हम खुद ही ये आत्ममंथन कर सोच सकते हैं कि क्या गलत हुआ? अलग और कई तरीके से क्या किया जा सकता था? ये प्रश्न हमने खुद को समझने और विशेष कर अपनी गलतियां को सुधार के दृष्टीकोण से विकास की और ले जाने मे काफी योगदान करते हैं।
    असफलता पर बनी सफलता की कहानियाँ ।  जब कभी अपनी असफलता के बारे मे सोच कर मन विचलित हो तो हमे प्रतिष्ठित हस्तियां के जीवन संघर्ष  के बारे  पढ़ कर अपने मन को शांत कर खुद को प्रेरित करना चाहिए।

आइए हम कुछ प्रतिष्ठित हस्तियों के बारे मे संक्षिप्त मे बात करते हैं जो जिंदगी असफ़लता को काफी करीब से जाना है उनमे से कइयों को आप जरूर जानते होंगे। जिनके बारे में जानकर काफी प्रेरणा मिलती है ।

  • थॉमस एडिसनः  जब थॉमस बल्ब के आविष्कारक बल्ब बनाने की प्रक्रिया मे काफी विफलताओं का सामना करना पड़ा उस समय उन्होंने एक बार कहा था की, “मैं असफल नहीं हुआ हूं। मुझे अभी 10,000 तरीके पता हैं जो काम नहीं करेंगे। ” असफलता का सामना करने में उनकी इसी जुनून और बोले तो दृढ़ता ने अंततः इतिहास के सबसे परिवर्तनकारी आविष्कारों में से एक का नेतृत्व किया।
  • जे. के. राउलिंगः आप सबसे ये  उम्मीद है कि हैरी पॉटर मूवीज देखी होगी या फिर सुना होगा जिसकी स्टोरी एक किताब से प्रेरित है जिनके लेखक हैं J.K. Rowling उनकी बुक को कई प्रकाशकों ने उनकी कहानी को प्रकाशित करने से मना कर दिया कितनी ही बार उन्हें असफलताओं का सामना करना पड़ा। और जब हेरी पोर्टर की कहानी प्रकाशित हुई तब उस किताब की ख्याति वैश्विक पटल पर काफी प्रचालित हुई तो उनकी कहानी इस बात का उदाहरण देती है कि कैसे अस्वीकृति और विफलता असाधारण सफलता की कुंजी हो सकती है।
  • स्टीव जॉब्सः स्टीव जॉब्स द्वारा सह-स्थापित कंपनी एप्पल जिसे वॉजनिएक के साथ मिलकर एक गैरेज से एपल कंपनी की शुरुआत की आने वाले 10 सालो मे ही कंपनी ने काफी तेजी से बहुत आगे बढ़ी समय के साथ साथ उस कंपनी ने अब हजारो कर्मचारी काम करने लगे और कंपनी काफी अछा भी कर रही थी लेकिन कुछ समय के बाद स्टीव जॉब्स को लगा कि उनका उदेश्य पूरा नई हो रहा था और एक समय ऐसा भी आया उन्हीं की कंपनी ने उन्हें कंपनी से निष्कासित कर दिया गया था । उसके 5 साल के बाद उन्होंने एक नयी कंपनी बनायी और उसका नाम “NeXT” रखा उसके बाद एक और कंपनी बनायी “Pixar”  नाम से जिसने दुनिया की पहली कम्प्यूटर एनिमेटेड फीचर फिल्म Toy Story बनाई जो कि अभी दुनिया की एक बेहतरीन एनिमेटेड स्टूडियो की गिनती मे आती है जिससे स्टीव जॉब्स काफी पॉपुलर हो गए पॉपुलर होने के दौरान काफी असफलताओं का सामना करना पड़ा और जब वो पॉपुलर हो गए उसके बाद उनकी कंपनी को बाद मे एप्पल मे खरीद लिये और इस तरह से ऐप्पल में उनकी वापसी ने इतिहास में सबसे उल्लेखनीय कॉर्पोरेट वापसी में से एक की शुरुआत की। जॉब्स बोलते हैं कि अगर मुझे एपल से निकाला नहीं जाता तो शायद ही मैं यह ऐतिहासिक कार्य कर नहीं पाता. जीवन में कभी-कभी ऐसे पल आते हैं जो परेशान करते हैं, लेकिन उससे घबनाएं नहीं, अपने लक्ष्य पर नजर बनाए रखं. जीवन में उद्देश्य जरूर होने चाहिए, बिना लक्ष्य के जीवन में आगे नहीं बढ़ा जा सकता. असफलता ही सफलता की कहानी लिखती है।

व्यक्तिगत विकास में विफलता को अपनानाः

  •  विकास की मानसिकता विकसित करनाः असफलता की सच्चाई को अपनाना उसमे से अपनी व्यक्तिगत विकाश, कमज़ोरियों का आकलन कर उसमे सुधार करने की और साथ ही कुछ नयी आदतों या व्यक्तिगत वयवहार को विकसित करना। जिन्हे हम सिर्फ लगन और कड़ी कड़ी मेहनत के माध्यम से विकसित किया जा सकता है।
  • यथार्थवादी अपेक्षाएँ निर्धारित करनाः आइये हम, पहले ये समझने की कोशिश करते हैं की यथार्थवाद है क्या ? यथार्थवाद मूलतः थीं सब्दो से मिलकर बना है यथा + अर्थ + वाद मतलब जो वस्तु जैसे है उसे उसी रूप में स्वीकृत करना ही यथार्थवाद है । असफलता अकसर हमारे सोच से परे होते हैं जिन्हे हम तुरंत एक्सेप्ट नहीं करना चाहते, परन्तु हम ये हमेसा समझना चाहिए असफलता ही सफलता एक सिक्के के दो पहलु है।
  • छोटी जीत का जश्न मनानाः जिंदगी के रास्ते में छोटी- मोठे  जीत को कृषि से जश्न मानाने से हमारे मस्तिष्क में एक मनोवैज्ञानिक प्रोत्साहन की अनुभूति होती है । यह बात  असफलताओं की एक कड़ी सफलता की नै सुरुवात होती है।

निष्कर्षः

असफलता अंत नहीं है, बल्कि एक बड़े अंत का साधन है। यह एक ऐसा शिक्षक है जो सफलता के लिए आवश्यक ज्ञान है जो मनुष्य को  दृढ़ता प्रदान करता है। असफलता को अपनाना कमजोरी का संकेत कभी नहीं हो सकता  है, बल्कि ठोकर खाने के जोखिम के बावजूद अपने सपनों को पूरा करने का दृढ़ संकल्प जो हमें सफलता की और आगे बढ़ने में  प्रेरित करती है क्यूंकि असफलता ही सफलता की चाभी होती है बसर्ते लगन और आपकी परिश्रम सच्ची हो ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *